फिल्म शूटिंग के दौरान गिर पड़े मिथुन चक्रवर्ती, अचानक बिगड़ी तबीयत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 21, 2020

बॉलीवुड सुपर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की अचानक तबियत ख़राब होने की खबर हाल ही में सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के चलते उनकी तबियत खराब हुई जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को वहीं पर रोकना पड़ गया। कहा जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती शूटिंग के दौरान सेट पर ही गिर पड़े, जिसके बाद उनकी तबियत अचानक ख़राब हुई और शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, उनकी हालत इतनी ख़राब हो गई कि वह ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और उसके बाद उन्होंने सीक्वेंस पूरी की। बता दे, ये मिथुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसकी शूटिंग मसूरी में चल रही है। इस फिल्म को निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री कर रहे हैं। दरअसल, शनिवार के दिन अभिनेता के साथ ये हादसा हुआ। वह अचानक गिर गए जिसके बाद उनकी तबियत ख़राब हो गई।

कहा जा रहा है कि मिथुन की तबीयत फूड पॉइजनिंग की वजह से खराब हो गई थी। हालांकि अब उनकी तबियत में थोड़ा हुआ सुधार हुआ है। उन्होंने फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘ताशकंद फाइल’ में नजर आए थे। जिसके बाद अब वह इस फिल्म में जल्द ही नजर आने वाले है। इसके अलावा मिथुन बांग्ला चैनल पर दो डांस रिएलिटी शो में जज के तौर पर भी नजर आए थे।