ब्‍लेडर कैंसर से जूझ रहे महेश मांजरेकर, मुंबई के इस हॉस्पिटल में हुई उनकी सर्जरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 23, 2021

एक्‍टर न‍िर्देशक महेश मांजरेकर इन दिनों यूर‍िन ब्‍लेडर कैंसर से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में मुंबई में यूर‍िन ब्‍लेडर कैंसर की सर्जरी करवाई है। दरअसल, 10 दिन पहले उनकी मुंबई के एचएन र‍िलाइंस अस्‍पताल में सर्जरी हुई है। उनकी उम्र 63 साल है। ऐसे में अभी हाल ही में उन्होंने बताया है कि उनकी प‍िछले हफ्ते सर्जरी हुई थी और वह धीरे-धीरे इससे उबर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, न‍िर्देशक अब अपने घर आ चुके हैं और उनकी हालत पहले से ठीक है।

बता दे, एक्टर महेश मांजरेकर ‘ज‍िंदा’, ‘रन’, ‘वांडेट’, ‘व‍िरुद्ध’ जैसी फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग के ल‍िए जाने जाते हैं। फिल्‍मों के अलावा वह बिग बॉस शो के मराठी वर्जन का पहला सीजन भी होस्‍ट कर चुके हैं। इन द‍िनों महेश मांजरेकर अपनी आने वाली फिल्‍म ‘अंतिम’ के न‍िर्देशन में बिजी हैं। बता दे, इस फिल्‍म में वह सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा को न‍िर्देश‍ित कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में 16 अगस्‍त को अपने जन्‍मदिन पर घोषणा की थी वह आने वाली फिल्‍म ‘वाइट’ को संदीप स‍िंह और राज शांड‍िल्‍य के साथ म‍िलकर बनाने जा रहे हैं। वहीं महेश ने इस फिल्‍म की घोषणा के दौरान कहा था, इस फिल्‍म की कहानी मेरे साथ पिछले 10 सालों से थी पर आखिरकारी अब मेरी इस फिल्‍म ‘वाइट’ को दो जुनूनी फिल्‍ममेकर राज और संदीप के जरिए रंग म‍िले हैं।