महेश मांजरेकर के खिलाफ मारपीट और गाली गलोच का आरोप, इस व्यक्ति ने दर्ज करवाई शिकायत 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 17, 2021

बॉलीवुड अभिनेता और फ़िल्मकार महेश मांजरेकर के खिलाफ हाल ही में केस दर्ज करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ये शिकायत महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले एक व्यक्ति ने दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि अभिनेता ने उनसे मारपीट की और उन्हें थप्पड़ मारा है। साथ ही  गालु गलोच भी की है।

दरअसल, मामला यूं था कि रस्ते में उस व्यक्ति की कार अभिनेत की कार से टकरा गई थी। जिसके बाद उन दोनों के बीच कहा सुनी हुई और फिर इन दोनों के बीच में मारपीट और गाली गलोच हो गई। जिसके बाद इस व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने आज बताया कि  यह घटना शुक्रवार रात पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यावत गांव के करीब हुई, जिसके बाद पुलिस ने महेश मांजरेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

शिकायतकर्ता कैलाश सतपुते ने आरोप लगाया कि मांजरेकर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण उसकी कार अभिनेता की कार से पीछे से टकरा गई। कार में टक्कर लगने के बाद मांजरेकर कार से बाहर निकले, उनके और सतपुते के बीच बहस हुई और इसी दौरान मांजरेकर ने उसे थप्पड़ मार दिया और अपशब्द कहे। बता दे, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मांजरेकर ने ‘वास्तव’ और ‘अस्तित्व’ जैसी कई लोकप्रिय हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है।