लग्जरी कार छोड़ Sara Ali Khan ने किया मेट्रो में सफर, पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – ‘मुंबई मेरी जान ‘

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 26, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान घूमने की शौकीन है। अपने काम से ब्रेक लेकर कही ना कहीं वो घूमने निकल पड़ती है। इसी बीच सारा ने अपनी आलीशान कार को छोड़कर मुंबई की मेट्रो में सफर किया है। वहीं, सारा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो मेट्रो का सफर एंजॉय करती दिख रही है।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग शेयर किया है, जिसमे वो मुंबई की मेट्रो का आनंद लेती नजर आ रही है। इसमें यह दिख रहा है कि सारा मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी है। वहीं, कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए हाय करती दिख रही है। वहीं, एक्ट्रेस ने स्टोरी पर कैप्शन में मुंबई मेरी जान लिखा है। जिसके साथ ही एक्ट्रेस एमआर हार्ट इमोजी भी लगाई है। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में सारा ने ‘इन दिनों’ गाना लगाया है।

लग्जरी कार छोड़ Sara Ali Khan ने किया मेट्रो में सफर, पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - 'मुंबई मेरी जान '

आपको बता दें कि जल्द ही एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ में दिखेंगी, जिसमें आदित्य रॉय के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर आदित्य रॉय के साथ साथ अनुपम खेर,अली फजल,फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा दिखेंगे।

Also read- A.R. Rehman ने कार्यक्रम में पत्नी सायरा की भाषा को लेकर टोका, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

यह बता दें कि सारा और आदित्य की यह फिल्म ‘मेट्रो इन दिनो’ सिनेमाघरों में 8 दिसंबर, 2023 को नजर आएगी। वहीं, सारा के अपकमिंग पप्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो ‘ऐ मेरे वतन’ फिल्म है जिसमें सारा फ्रीडम फाइटर का रोक निभाएंगी। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।