जानें 1 एपिसोड की कितनी फीस वसूलते है Taarak Mehta के फेम एक्टर्स, ये है लिस्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 5, 2021
Bollywood News

टेलीविजन का सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस को सबसे ज्यादा गुदगुदाता है। हर कोई इस सीरियल को देखना पसंद करता है। बच्चों पसंदीदा सीरियल में से एक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा। इन दिनों लॉकडाउन में सबसे ज्यादा लोगों को गुदगुदाने वाला सीरियल ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा है।

ये सीरियल लोगों की टेंशन भरी जिंदगी में थोड़ा सा हंसी मजाक भर देता है। लेकिन क्या आप जानते है इस सीरियल के सभी फेम एक्टर इस सीरियल में काम करने के लिए कितना चार्ज करते है। दरअसल, जेठालाल हो या बापू जी या फिर बबीता जी, हर एक्टर की अपनी फैन फॉलोइंग है। आज म आपको इन एक्टर की प्रति एपिसोड फीस के बारे में आपको बताएंगे।

सबसे पहले बात करते है दिलीप जोशी की। ये एक्टर सबसे ज्यादा फेमस एक्टर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में। शो के मेन कैरेक्टर जेठालाल एक दिन के 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं। वह सिर्फ 25 दिन काम करते हैं। उन्होंने लोगों के दिलों में खाद जगह बनाई हुई है।

वहीं शो के फेमस एक्टर में से एक शैलेश लोढा एक एपिसोड के 32 हजार रुपये लेते हैं। इनकी और जेठालाल की दोस्ती लोगों को बेहद पसंद आती है।

इसके अलावा बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वह इस सीरियल में अय्यर की पत्नी का रोल करने करती है साथ ही जेठालाल के संग मस्ती करती नजर आती हैं। वह प्रति एपिसोड के करीब 30 हजार रुपये चार्ज करती हैं। वह 16-17 दिन शूटिंग करती हैं।

श्याम पाठक TMOC शो में पोपटलाल का किरदार निभाते हैं। पत्रकार बनें श्याम प्रति एपिसोड 28 हजार चार्ज करते हैं।

बाबू जी यानि अमित भट्ट इस शो में चंपक चाचा का किरदार निभाते हैं। वह हर एपिसोड 35 हजार चार्ज करते हैं। बाबूजी ने अपने किरदार से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है।

राज अनादकट यानि टपू की बात के बिना ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बात पूरी नहीं हो सकती। उनके बिना ये सीरियल भी अधूरा है। जेठालाल के बेटे का रोल प्ले करने वाले राज हर एपिसोड के 10 हजार रुपये चार्ज करते हैं।

जेनिफर मिस्त्री बनसीवाल TMOC शो में रोशन कौर का रोल प्ले करती हैं। शो में सोढ़ी की बीवी बनी हुईं हैं। यह प्रति एपिसोड 22 हजार रुपये चार्ज करती हैं। वह सिर्फ 12 दिन ही शूट करती है।

आत्माराम भिड़े यानि मंदार चांदवाडकर इस शो के पॉपुलर कैरेक्टर में से एक हैं। ये करीब 30 हजार प्रति एपिसोड फीस लेते हैं।

कुश शाह ‘गोली’ के कैरेक्टर में दर्शकों का प्यार पा रहे हैं। टपू सेना के सदस्य खाने पीने के शौकीन हैं। प्रति एपिसोड 8 हजार रुपये चार्ज करते हैं।