Laaptaa Ladies Review: देशी कहानी के साथ गजब की एंटरटेनिंग है ‘लापता लेडीज’, फिल्म देख हर एक कैरेक्टर से हो जाएगा प्यार

Ravi Goswami
Published:
Laaptaa Ladies Review: देशी कहानी के साथ गजब की एंटरटेनिंग है 'लापता लेडीज', फिल्म देख हर एक कैरेक्टर से हो जाएगा प्यार

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक्स वाइफ की आगामी फिल्म लापता लेडीज 1 मार्च को रिलीज होने वाली है . वहीं रिलीज होने से पूर्व डारेक्टर किरण राव ने मुंबई में स्क्रीनिंग रखी. जिसके बाद मूवी को लेकर खूब चर्चा होने लगी है. मूवी में आमिर खान का परफेक्सन बखूबी देखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमिर से परफेक्शन बड़े अच्छे से सीखी है और वो बॉलीवुड में और बहुत कुछ बड़ा और बेहतरीन कर सकती हैं.

किसी भी फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण उसकी स्टोरी होती है. लापता लेडीज की स्टोरी की बात करें तो एक अच्छी स्टोरी देखने को मिली है. कहानी ये है कि 1 ट्रेन में 2 ऐसे जोड़े चढ़ते हैं जिनकी अभी अभी शादी हुई है. दोनों दुल्हनों के चेहरे पर बड़ा सा घूंघट है. ट्रेन से उतरने की जल्दी में ये दोनो कैसे लापता हो जाती हैं इसी पर पूरी स्टोरी है.

फिल्म लापता लेडीज में एक बेहद अहम मुद्दे को ब्यंगात्मक तरीके से मजेदार बनाया गया है. फिल्म इंटरटेनिग के साथ काफी इमोशनल भी करती है, जिससे आप सिनेमा हाल में इमोशनल भी हो सकते है. स्पर्श श्रीवास्तव की उनकी ये पहली है और वो खूब जमे हैं. एक गांव के लड़के की बॉडी लैंग्वेज को उन्होंने गजब अंदाज में पकड़ा है. रवि किशन पुलिसवाले के किरदार में हैं. ट्रेलर से ही उनका रंग जम गया था और फिल्म में वो नई जान डाल देते हैं.

फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो तीनों एक्टर नए हैं. नितांशी गोयल ने फूल का किरदार निभाया है. उनकी मासूमियत आपका दिल जीत लेती है. ऐसा नहीं लगता कि वो नई कलाकार हैं. फिल्म में उनकी ऐक्टिंग इतनी परफेक्ट है कि आपको वो एक गांव की लड़की ही लगती हैं. प्रतिभा रांटा ने भी अपने किरदार में जान डाल दी है.कुल मिलाकर ये फिल्म जरूर देखिए. एक सिंपल सी फिल्म आपसे काफी कुछ कह जाएगी. आपको काफी कुछ दे जाएगी.