KRK ने लिया कंगना रनौत से ‘पंगा’, ट्वीट कर अपकमिंग मूवी को बताया फ्लॉप

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 27, 2021
Kangana Ranaut

बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी ट्विटर से छुट्टी हो गई है लेकिन उसके बाद भी वह लगातार सोशल मीडिया से जुड़ी रहती है। वहीं वह हर किसी से पंगा लेती रहती है। लेकिन अब एक्ट्रेस की लाइफ में कोई ऐसा आ गया है जिसने कंगना से पंगा लेने की ठान ली है। दरअसल, जिनसे वह पंगा ले रही है वो है फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान।

बता दे, वैसे तो KRK आए दिन किसी न किसी से भिड़ते ही रहते हैं। फिर चाहे वो सलमान खान हो ,मीका सिंह हो या मलाइका-अर्जुन। अब ऐसे में कंगना का भी नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि हाल ही एक ट्वीट में कमाल खान ने कंगना रनौत की आने वाली फिल्म को पहले ही फ्लॉप बता दिया है। बता दे, एक्ट्रेस अब एक और पॉलीट‍िकल ड्रामा फिल्‍म का ह‍िस्‍सा बनने जा रही हैं। दरअसल, एक्‍ट्रेस अपनी अगली फिल्‍म में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के क‍िरदार में नजर आएंगी।

ऐसे में कंगना अपनी इस फ‍िल्‍म के लिए खासी एक्‍साइटेड हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही एक्ट्रेस ने वैसे ही कमाल खान ने इस फिल्म को लेकर एक कंट्रोवर्सियल ट्वीट कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि निर्देशक मधुर भंडारकर ने इंदिरा गांधी और आपातकाल पर #InduSarkar फिल्म बनाई, और कुत्ता भी देखने नहीं गया। अब दीदी #KanganaRanaut इसी विषय पर फिल्म बना रही हैं। यानी वह लगातार 12वीं फ्लॉप करना चाहती हैं। उनकी पिछली 11 फिल्में सुपर फ्लॉप रही हैं। बता दे, केकेआर के इस ट्वीट पर अभी तक कंगना ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन क्या अब इस ट्वीट पर कंगना रियेक्ट करती है या नहीं ये देखना मुश्किल होगा।