बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ को तो सभी लोग जानते हैं। कैटरीना कैफ अपनी अभिनय और खूबसूरती के कारण जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने कई बड़ी मूवीज में काम किया है। कैट की ज्यादातर मूवीज हिट और सुपरहिट जाती हैं। कैट को अपने अभिनय के चलते कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले हैं। कैट की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं। जी हां, कैट ने ज्यादा पढ़ाई-लिखाई नहीं की है। कैटरीना ने इसके पीछे का कारण अपने पिता को ठहराया है। जो अब लोगों के मध्य कुछ ज्यादा ही चर्चा का टॉपिक बना हुआ है।

Also Read – Pankaj Tripathi के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर
यहां आपको बता दें कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा सक्रिय रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई शानदार पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जिसके चलते उनके फैंस भी उन्हेँ काफी ज्यादा लाइक करते हैं। वहीं कैट बीते कुछ दिनों से अक्सर अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस बार एक्ट्रेस के सुर्खियों में आने का कारण कोई और नहीं बल्कि उनकी पढ़ाई है। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है जिससे हर कई शॉक्ड हैं. कैट ने खुलासा किया हैं कि उनके कम पढ़े-लिखे होने के जिम्मेदार उनके पिता हैं।

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ कुल मिलाकर 7 भाई-बहन हैं। कैटरीना कैफ के पिता एक बिजनेस मैन थे, उनका नाम मुहम्मद कैफ था। कैटरीना कैफ ने बताया कि उनके पिता बहुत बड़े व्यवसायी थे, जिसके चलते उन्हें और उनके फैमिली मेंबर को बार-बार एक देश से दूसरे देश जाना पड़ता था। ऐसे में उनकी पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो सकी। कैटरीना कैफ सिर्फ हाई स्कूल पास हैं। उनकी क्वालिफिकेशन के विषय में सुनकर उनके फैंस बेहद ज्यादा आश्चर्यचकित हैं।

यदि यहां बात की जाएं कैटरीना कैफ और विक्की की तो कैटरीना कैफ ने बीते वर्ष पॉपुलर अभिनेता विक्की कौशल से राजस्थान के 200 वर्ष पुराने फोर्ट में रॉयल वेडिंग की थी। उनकी शादी में कई बड़े स्टारर्स ने शिरकत की थी। कैटरीना कैफ और विक्की की ये शादी उनदिनों बेहद ज्यादा चर्चा का विषय बनी थी।

वहीं दोनों की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल माीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसे खुद कपल ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया था। फैंस को दोनों की शादी की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आई। वहीं फैंस ने शादी की फोटोज पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स किए थे। कपल की शादी की तस्वीरें अधिक समय तक गॉसिप का विषय बनी हुई थी।












