कैटरिना कैफ बनीं एक्ट्रेस से डायरेक्टर, लोगों ने उठाए सवाल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 28, 2024

सोशल मीडिया पर कैटरीना खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर खुद से जुड़े अपडेट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। कैटरीना कैफ अब एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में अपना कदम रखने जा रही हैं। हालांकि, लोगों को यह सिर्फ एक ऐड वीडियो ही लग रहा है लेकिन शायद ऐसा नहीं है। इसे लेकर खूब बातें हो रही हैं। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है की कैटरीना अब डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने वाली हैं।

कैटरीना के वीडियो पर दर्शकों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया वैसे ही यह तेज़ी से वायरल हो गया। इस वीडियो को जब लोगों ने देखा तो अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। दरअसल, कैटरिना के इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट कर दिया की ‘यह तो रिलीज़ से पहले ही फ्लॉप है’।

फिल्मों से लंबे समय से गायब हैं कैटरीना कैफ

हालांकि कैटरिना की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ इस साल के शुरुआत में ही रिलीज़ हुई थी। मगर यह फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। लंबे टाइम से फिल्मों से कैटरिना कैफ ने दुरी बनाई हुई है ,मगर हाल ही में उनके एक डायरेक्शनल डेब्यू का वीडियो आया है जिससे पता चल रहा है की वे जल्दी ही वापसी करने वाली हैं।

क्या है वीडियो ?

सोशल मीडिया पर वायरल कैटरिना की इस वीडियो में वो र्फीले पहाड़ों के बीच बाइक पर स्टंट करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो कैटरिना का एक्शन अवतार भी दिखाई दे रहा है। इसके बाद फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं की ये शायद उनकी कोई नई फिल्म तो नहीं ? या सिर्फ एक एड वीडियो है।