MP

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 12 को होगी रिलीज, देखें इस तारीख को ट्रेलर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 18, 2023

दिसम्बर का महिना हों और किसी को क्रिसमस याद ना हों, यह मुमकिन नहीं है। इस बार फिल्मी दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। साल 2024 की शुरुआत में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ परदे पर आ रही है। कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में है।

इस फिल्म में कटरीना साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ दिखेंगी। फैंस दोनों की जोड़ी देखने के लिए बेहद बेताब है। निर्देशक श्रीराम राघवन 20 दिसंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करेंगे। जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। साथ ही, यह फिल्म 12 जनवरी साल 2024 को रिलीज होगी। बता दें, फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होगी।

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' 12 को होगी रिलीज, देखें इस तारीख को ट्रेलर

फिल्म की कास्ट:

निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा एक्ट्रेस राधिका आप्टे, संजय कपूर और विनय पाठक अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म मुंबई पर आधारित है और दो लोगों की कहानी है जिनकी जिंदगी क्रिसमस के दिन एक दूसरे से मिलती है। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार एक साथ बड़े परदे पर देखे जायेंगे।