रॉन्ग साइड कार पार्क करना Karthik Aryan को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 19, 2023

Kartik Aaryan Challan Issued: फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शहजादा को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि वह लगातार अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। कार्तिक आर्यन 2022 में आई फिल्म भूल भुलैया 2 से काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं। उनकी फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

बता दें कि फिल्म भूल भुलैया 2 से उनके करियर को एक बड़ी ऊंचाई मिली है। इसके बाद से ही वह युवा लोगों के चहेते कलाकार बन गए हैं। कार्तिक आर्यन काफी महंगी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। आज उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है, लेकिन अब खबर आ रही है कि गलत साइड में गाड़ी खड़ी करने पर उनका ट्रैफिक चालान कट गया है।

दरअसल, शुक्रवार को कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान ही उनकी गाड़ी को गलत पार्क करने पर ट्रैफिक पुलिस ने रोका और उनका चालान बनाया। इतना ही नहीं इसको लेकर मुंबई ट्राफिक पुलिस की तरफ से अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से तस्वीर भी साझा की गई है, जिसे समझा जा सकता है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाला अमीर हो या गरीब सब का चालन बनाया जाता है।

Also Read: Pankaj Tripathi के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो ट्वीट शेयर किया है उसमें उन्होंने काफी फिल्मी स्टाइल में इस चालान के बारे में जानकारी साझा की है, हालांकि कार्तिक आर्यन को गलत साइड में कार खड़ी करने पर कितने रुपए का चालान देना पड़ा है। इसकी तो जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन फिलहाल कलाकार काफी चर्चाओं में है पहले भी इस तरह की घटना उनके साथ में हो चुकी है। कलाकार इन दिनों आने वाली फिल्म शहजादा को लेकर काफी सुर्खियों में है।