करण जौहर ने शेयर किया वरुण की शादी पर इमोशनल पोस्ट, कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 25, 2021

बॉलीवुड स्टार और चॉकलेटी बॉय वरुण धवन जाने माने एक्टर में से एक बन चुके हैं। उन्होंने काफी कम समय में खुद को बॉलीवुड का सुपरस्टार साबित कर दिया है। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए थे। वह 24 जनवरी को नताशा संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हर कोई उन्हें बधाई देने में लगा हुआ है।

बता दे, उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आते ही सेलेब्स और फैंस की बधाईयों का तांता लग गया। वहीं अभी हाल ही में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी वरुण और नताशा के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, करण जौहर वरुण धवन की शादी में मौजूद रहे थे। करण ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि जैसे-जैसे मैं पोस्ट लिखता जा रहा हूं, मैं बहुत तरह की मिले-जुले इमोशंस और यादों से भरता जा रहा हूं।

https://www.instagram.com/p/CKcBl9oJb7I/?utm_source=ig_embed

मुझे अभी भी याद है गोवा में इस बच्चे से मेरी मुलाकात, लंबे बाल, आंखों में बड़े सपने और एक स्वैग जो बाहर आने के लिए तड़प रहा था। कुछ सालों बाद वो मेरी फिल्म माई नेम इज खान में मेरा अस‍िस्टेंट था। मैंने चुपचाप उसकी ईमानदारी देखी और लोगों को हंसाने की काबिलियत। जब पहली बार वह मेरे लिए कैमरे के सामने आया तो मेरे अंदर अपने आप ही उसके लिए सुरक्षा भावना वाला प्यार और परवाह आई…एक पेरेंट के किरदार की तरह।

वही एहसास आज दोबारा मुझे हुआ जब मैंने उसे उसके प्यार के साथ अग्न‍ि के फेरे लेते हुए देखा। मेरा लड़का बड़ा हो गया है और जिंदगी की इस खूबसूरत फेज के लिए तैयार है। बधाई हो मेरे प्यारों नताशा और वरुण! मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा रहेगा…लव यू। जानकारी के मुताबिक, वरुण धवन ने करण जौहर के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही बॉलीवुड डेब्यू किया था। जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके अलावा करण के इस पोस्ट से पहले भी पार्टीज और इवेंट्स में उनकी खास बॉन्ड‍िंग देखी जा चुकी है।