Amazon Prime Video को कपिल मिश्रा ने भेजा क़ानूनी नोटिस, कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 18, 2021

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, गौहर खान और जीशान अय्यूब जैसे सितारों से सजी तांडव वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। अभी हाल ही में इन सीरीज को लेकर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान और जातिगत भावनाओं को भड़काने के आरोपों के साथ एक ओर जहां सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म को तत्काल बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी और अभी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अमेजन प्राइम वीडियो को इस वेब सीरीज के चलते क़ानूनी नोटिस भेजा है।

इस नोटिस में ये मांग की गई है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ को उनके मंच से तुरंत हटा दिया जाए अन्यथा उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा कपिल मिश्रा ने साफ़ तौर पर ये बात भी कही है कि इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो तुरंत अपने मंच से हटा ले अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार हो जाए। हम इस तरह की वेब सीरीज का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं। यह हमारे समाज के लिए हानिकारक है। आपको बता दे, तांडव को लेकर हर तरफ विवाद हो रहा है।

Amazon Prime Video को कपिल मिश्रा ने भेजा क़ानूनी नोटिस, कही ये बात

दरअसल, इसके पहले एपिसोड के 17वें मिनट में एक ओर जहां हिन्दू देवी-देवताओं को अमर्यादित तरीके से दिखाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है, तो वहीं 22वें मिनट में जातिगत भावनाओं को भड़काने वाले संवाद के साथ ही साथ भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामयी पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण भी अत्यंत अशोभनीय ढंग से किये जाने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद तांडव के पहले एपिसोड के इस सीन पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। यूजर्स की माने तो, तांडव का यह सीन हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। ये उनके आराध्यों का अपमान है। जिसे वह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे, और यूज़र्स ने तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर नाराज़गी जताई है।