कंगना का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 25, 2020
Kangana Ranaut

बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में छाई रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। हर मुद्दे पर अपना बयान वह जरूर देती है। अभी हाल ही में कंगना ने आरक्षण पर अपना बड़ा बयान दिया है। इस बयान में कंगना ने ब्राह्मणों की स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए।

कंगना का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ये बात

उन्होंने ट्वीट शेयर कर लिखा है कि आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए। जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देखकर भी बहुत दुख होता है। आपको बता दे, इस ट्वीट में कंगना ने इसलिए ब्राह्मण का जिक्र किया है क्योंकि कंगना को एक यूज़र ने बताया था कि 55 प्रतिशत ब्राह्मण ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं।

वहीं इस वजह से ही कंगना का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना और उनकी बहन रंगोली पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ये एफआईआर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में की गई है। इसको लेकर कंगना ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने ने बताया था कि जुनूनी पेंगुइन सेना… महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी।