कंगना रनौत ने शेयर की दिल जीत लेने वाली कविता “आसमां”, वीडियो वायरल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 1, 2020

बॉलीवुड की ख़ूबसूरत और दमदार अदाकारा कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पाई जाती है। वे आए दिन कई मुद्दों को लेकर पोस्ट करती रहती है। वो जब से सोशल मीडिया पर आई है तब से ही वह लगातार पोस्ट करती ही रहती हैं। हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर अपनी एक कविता शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है।

आपको बता दे, कंगना की इस कविता ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है। ये कविता कंगना ने एक वीडियो के माध्यम से शेयर की है। इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। वैसे तो कंगना आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती ही रहती है लेकिन उनकी ये वीडियो जमकारी वायरल हो रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है – जिस कविता को मैंने इन गर्मियों में लिखी और शूट की थी, क्योंकि सर्दियां आ गई हैं तो आसमान को याद कर रही हूं।

https://twitter.com/i/status/1322760189238337541

ये कविता कुछ इस तरह है –

‘आसमां…’
कहती हो आसमां एक धोखा है,
मुझे महसूस कर मेरी मोहब्बत, जो कभी गया ही नहीं
उसे ढूंढ पाओगे कैसे?
एक हो जाएंगे हम…
गर मेरे बादलों से गिरती हुई बूंदों को, अपने आंसुओं में मिलने दोगी
ढूब जाओगे मुझमें जब…
तो फिर मेरी मोहब्बत को,
झुठलाओगी कैसे?
कहती हो मैं तनहां हूं…
न मकसद है, न मोहब्बत,
कभी सोचा है, मैं रोज चांद-तारे लिए तेरी दहलीज पर खड़ा हूं
तूने कभी सर उठाकर देखा ही नहीं,
तो तुझे अपने होने का यकीन दिलाऊं कैसे?

गौरतलब है कि कंगना ने आज ही मिर्ज़ापुर 2 पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कंगना कहना था कि बॉलीवुड’ अच्छे से अधिक नुकसान पहुंचा रहा है। कंगना ने लिखा ऐसा तब होता है, जब आप अपराधियों को महिमामंडित करते हैं, जब अच्छे दिखने वाले युवकों द्वारा नकारात्मक और गहरे चरित्र निभाए जाते हैं और उन्हें खलनायक नहीं, बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वह हमेशा ही भलाई और अच्छाई से ज्यादा नुकसान करता है।