बाइडेन को कंगना ने बताया “गजनी”, कमला हैरिस की जीत से हुई खुश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 8, 2020

अमेरिका चुनाव को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। वहीं बॉलीवुड में भी इसकी चर्चा जोरों पर है। सेलेब्स भी अपना रिएक्शन इस चुनाव के नतीजे पर दे रहे हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से नए राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जीत पर रिएक्ट किया है।

बाइडेन को कंगना ने बताया "गजनी", कमला हैरिस की जीत से हुई खुश

उन्होंने कहा है कि गजनी बाइडेन के बारे में श्योर नहीं हूं जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयों के इंजेक्शंस जो उसमें इंजेक्ट किए गए हैं तो वो एक साल से ज्यादा नहीं ट‍िक पाएंगे, ये साफ है कमला हैरिस ही शो को आगे चलाएंगी। जब एक महिला उठती है तो वो दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है। इस ऐतिहास‍िक दिन के नाम चीयर्स।

इस ट्वीट के माध्यम से कंगना ने बाइडेन पर तंज कसा है। साथ ही कमला हैरिस पर महिला की जीत बताई है। कंगना के इस ट्वीट का मतलब है बाइडेन की याददाश्त। यानि बाइडेन को गजनी और उनका डाटा क्रैश होने पर कंगना ने ये बात कही है। उन्होंने बाइडेन को आमिर की तरह हर दूसरे पल में सब कुछ भूल जाने वाला बताया है। आपको बता दे, बाइडेन की जीत ने नहीं बल्क‍ि कमला हैरिस की जीत पर खुशी है। जी हां कंगना ने इस ट्वीट पर महिला की जीत को ज्यादा महत्त्व दिया है।