कंगना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बिकिनी वाली फोटो को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 24, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वह लगातार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के बिल का समर्थन करती नजर आ रही हैं। साथ ही किसानों के आंदोलन का विरोध करती नजर आ रही हैं। वहीं अब इन सबके बीच कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी। जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया।

बता दे, ये बिकिनी फोटो कंगना ने बुधवार को ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की थी। वहीं उन्होंने अभी हाल ही में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए एक और तस्वीर शेयर की है इसमें कंगना ने लिखा है कि कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाए तो तुम्हारा क्या होगा? (तुम तो डर जाओगे) और ख़ुद को भक्त कहते हो? धर्म पे चलो उसके ठेकेदार मत बनो…. जय श्री राम।

जो तस्वीर कंगना ने बिकिनी में शेयर की थी उसमें उन्होंने लिखा था कि गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैं अपनी जिंदगी में जिस सबसे एक्साइटेड जगह पर गई हूं, वह मेक्सिको है। खूबसूरत, लेकिन एक अप्रत्याशित जगह। मेक्सिको के छोटे से आईलैंड टुलुम से एक तस्वीर। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा विवाद हुआ कंगना को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। दरअसल, कंगना उस तस्वीर में रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं। ये पहली बार नहीं जब कंगना को ट्रोल किया गया है अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता है और इस ट्रॉल्लिंग का कंगना जोरदार जवाब भी हमेशा देती है।