Janhvi Kapoor ने सुपर मार्केट में किया हंगामा, शॉपिंग कर रहे लोगों से करवाई ऐसी हरकत

वरुण धवन (Varun Dhawan) फ़िलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ (JugJug Jeeyo) के प्रमोशन में बिज़ी है। ये फिल्म 24 जून को थिएटर में रिलीज़ होगी। उससे पहले वरुण बॉलीवुड में अपने सभी दोस्तों को ‘नाच पंजाबन’ (Naach Punjaban) गाने पर वीडियो बनाने का चैलेंज दे रहे हैं।

इनमें से ही एक जान्हवी कपूर है जिसे उन्होंने ये चैलेंज दिया था। जान्हवी की अगली फिल्म ‘बवाल’ आएगी जिसमे उनके साथ वरुण धवन ने काम किया है। ऐसे में ही उन्होंने जान्हवी को चैलेंज दिया। जान्हवी ने भी ये चैलेंज बखूबी निभाया उन्होंने इस गाने पर मजेदार वीडियो बनाया।

 

View this post on Instagram
Janhvi Kapoor ने सुपर मार्केट में किया हंगामा, शॉपिंग कर रहे लोगों से करवाई ऐसी हरकत

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

Also Read – Urfi Javed से भी ज्यादा हॉट लग रही Jahanvi Kapoor, फोटो देख फैंस के छूटे पसीने
जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उन्होंने वरुण का चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए सुपरमार्केट में वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। जान्हवी ने वीडियो में बेज कलर का टॉप, ट्राउजर और ओवरकोट पहना हुआ है। वीडियो की शुरुआत में जैसे ही गाना शुरू होता है वह गाने पर लिप-सिंक करती हुई भागकर आती हैं और वहां पर जो बाकि दो लोग खड़े थे उनके सामने डांस करने लगती है। इसके साथ ही वो वहां खड़े दो लोगों से भी ‘नाच पंजाबन’ का हूक स्टेप करवाती हैं।

जान्हवी कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जान्हवी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘सुपर मार्केट में #बवाल सिर्फ इसलिए कि आपने मुझे @varundvn ab bolo #JugJugJeeyo करने का डेयर दिया था’। इंस्टाग्राम पर अबतक इस वीडियो को 7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इसके साथ ही 10 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके है। इस वीडियो पर जान्हवी के चाचा संजय कपूर ने मजेदार कमेंट भी किया है। वह कमेंट में लिखते है -‘तुम तुम्हारी फिल्म बवाल को प्रमोट कर रही हो या फिर वरुण की जुग जुग जीयो को।’

Also Read – जाह्नवी कपूर के पिता Boney Kapoor के बैंक से निकले लाखों रुपए, हुआ बहुत बड़ा फ्रॉ