बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लंबे समय के बाद शुक्रवार शाम मुंबई में स्पॉट किया गया है। दीपिका को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया था। ऐसे में उन्होंने पैपराजी को देखा तो हाथ हिलाया और फिर ऑफिस के अंदर चली गईं है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
![,[object Object], बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लंबे समय के बाद शुक्रवार शाम मुंबई में स्पॉट किया गया. दीपिका को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के ऑफिस के बाहर देखा गया था. जैसे ही उन्होंने पैपराजी को देखा तो हाथ हिलाया और फिर ऑफिस के अंदर चली गईं. इस दौरान दीपिका ने ऑरेंज कलर का ओवरसाइज्ड स्वेटर और ब्लू डेनिम पहना था. अब एक्ट्रेस का ये लुक चर्चा में छाया हुआ है. (फोटो साभारः Viral Bhayani)](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2021/07/Untitled-design-2021-07-10T134217.135.jpg)
बताया जा रहा है कि दीपिका ने ऑरेंज कलर का ओवरसाइज्ड स्वेटर और ब्लू डेनिम पहना था। इसके बाद से ही अब एक्ट्रेस का ये लुक चर्चा में छाया हुआ है। बता दे, कोरोना के चलते दीपिका पादुकोण ने मास्क भी पहन रखा था। अब एक्ट्रेस के फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। लूज स्वेटर पहनने पर सवाल भी कर रहे हैं।

वहीं ओवरसाइज्ड स्वेटर पहनने पर दीपिका के प्रेग्नेंट होने की अफवाह ने जोर पकड़ लिया है। ऐसे में कई यूजर्स ने लूज स्वेटर पहनने को लेकर दीपिका से सवाल करना शुरू कर दिया कि कहीं वह प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया कि कहीं बेबी बंप छुपाने के लिए तो उन्होंने लूज कपड़े नहीं पहने? इसके अलव पहले भी ने कच्चे आम का एक वीडियो शेयर किया था। एक्ट्रेस के फैन कमेंट करके उनके प्रेग्नेंट होने पर सवाल कर रहे हैं।











