क्या आलिया महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी हैं ? उठ रहे इस सवाल पर भड़की एक्ट्रेस, कहा- बकवास…..

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 12, 2023

बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लेने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट लगातार इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। रियलिटी शो में उनके बिंदास अंदाज को काफी पसंद किया गया था। अपनी पर्सनल लाइफ पर उठ रहे सवालों की चुप्पी तोड़कर अब पूजा ने खुलकर बात की हैं।

दरअसल, बीते दिनों कई दिनों से पूजा भट्ट का उनके पिता के साथ का किसिंग वीडियो वायरल हो रहा था। जिसे लेकर उनपर कई सवाल उठाए गए थे। एक सवाल यह भी यह भी था कि कहीं आलिया उनकी और महेश भट्ट की बेटी तो नहीं है ?

‘यह बहुत ही बेतुका हैं’ – पूजा भट्ट

हाल ही में पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कानन को एक इंटरव्यू दिया है। जहां उनसे उठ रहे सवालों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, कि यह कोई नई बात नहीं है, हमारे देश में किसी भी रिश्ते का मान नहीं रखा जाता है कभी बहन, भाभी या बेटी के साथ किसी के भी अफेयर होने की बातें शुरू कर देते हैं तो कभी रिश्ता जोड़ देते हैं? यह बहुत ही बेतुका और बकवास है। आपको बता दें, आलिया भट्ट पूजा भट्ट की सौतेली बहन है और उनके बीच 21 साल का गैप है। कभी कभार उनके गैप को देखते हुए भी इस तरह के बेहूदा सवाल लोगों द्वारा उठाए जाते हैं।

पूजा और आलिया का रिश्ता

पूजा ने अपने और आलिया के रिश्ते को बताते हुए कहा कि मेरे बिग बॉस में जाने के बाद मैं और आलिया और करीब आए हैं। जिस दिन मैं बिग बॉस से बाहर आई थी। उस दिन आलिया ने मुझे कॉल किया और कहा था की पूजा मैंने बिग बॉस के दौरान खुद को आपके बहुत करीब महसूस पाया है। एक दिन भी ऐसा नहीं गया कि जब मैंने आपका शो नहीं देखा हो।