Indian Idol 12: अमिताभ का गाना सुन बाग़-बाग़ हुई रेखा, दिल खोल के कंटेस्टेंट को दिया हजारों का शगुन 

Ayushi
Updated:

टेलीविजन इंडस्ट्री का फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 हर हफ्ते किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहता है। इस शो में पिछले हफ्ते धमाल देखने को मिला है। जी हां, शो में कंटेस्टेंट्स लगातार अपनी आवाज से जजेस और फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं वहीं वह अपने टेलेंट से लोगों को भी हैरान कर रहे हैं। इंडियन आइडल 12 के इस हफ्ते आने वाला एपिसोड बेहद खास होने वाला है वो इसलिए क्योंकि इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस शामिल होने वाली है।

इसका प्रोमो हाल ही में जारी हो चुका है। इस  प्रोमो में रेखा कभी कंटेस्टेंट्स के सुरों पर डांस करती नजर आ रही हैं, तो कहीं सिंगर्स के साथ मस्ती कर रही हैं। इसको देखने के बाद आप अंदाज़ा लगा सकते है कि रेखा कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब धमाल मचाने वाली हैं। इसके अलावा ऐसा ही एक प्रोमो सामने आया है जिसमें रेखा कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश की परफॉर्मेंस से इतनी खुश नजर आ रही हैं कि उन्होंने कंटेस्टेंट की न्योछावर तक कर डाली।

https://www.youtube.com/watch?v=HCfJRr4jiek&t=1s

रेखा मोहम्मद दानिश की परफॉर्मेंस से इतनी खुश हो गई हैं कि उन्होंने उसे हजारों रुपए दे दिए। जी हां, वीडियो में दानिश को अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का टाइटल ट्रैक गाते नजर आ जाते हैं, जिसे सुनकर रेखा बेहद खुश हो जाती है। जिसके बाद वह 2 हजार के नोट निकालकर दानिश का न्योछावर करने लगती हैं। इसके बाद दानिश स्टेज पर जाकर गाने लगते हैं।