भंसाली की Inshallah में एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे ऋतिक-आलिया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 22, 2021

फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की उपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर काफी जयादा चर्चाएं हो रही है। ये फिल्म काफी लंबे समय से होल्ड पर है। दरअसल,संजय लीला भंसली ने 2019 में इस फिल्म को लेकर घोषणा की थी। तब इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी बनने वाली थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि सलमान खान को इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार अब इस फिल्म में ऋतिक रोशन सलमान की जगह लेंगे। हालांकि सलमान खान ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरी थी। जिसके बाद से ही एक्टर के फैन काफी एक्साइटेड थे। लेकिन किसी वजह से यह प्रोजेक्ट कैंसिल हो गया। बता दे, एक बार फिर भंसाली इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में जुट गए हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली इंशाअल्लाह को फिर से शुरू करना चाह रहे हैं। इसके लिए तैयारियां भी की जा चुकी है। दरअसल, इस बार भंसाली एक नई और फ्रेश जोड़ी के साथ फिल्म शुरू करना चाह रहे हैं। इसमें अब कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट की जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ बन सकती है। संजय लीला भंसाली ‘इंशाअल्लाह’ में ऋतिक रोशन को लेने का मन बना चुके हैं। साथ ही ऋतिक रोशन ने भी इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।