हार्दिक पंड्या के घर गुंजी खुशियों की किलकारी, पत्नी नताशा ने दिया बेटे को जन्म

हार्दिक पंड्या इस समय अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं। अब हाल ही में खबर सामने आयी है कि हार्दिक पंड्या के घर नन्हा मेहमान आ गया है। हार्दिक पंड्या पिता बन चुके हैं।

हार्दिक पंड्या के घर गुंजी खुशियों की किलकारी, पत्नी नताशा ने दिया बेटे को जन्मआपको बता दे, उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बेटे के हाथ की एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है – We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾.. इसकी तस्वीर खुद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर कि है। इस तस्वीर में हार्दिक ने का हाथ थम रखा है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/CDQx8yCF-SX/

हार्दिक पंड्या के घर गुंजी खुशियों की किलकारी, पत्नी नताशा ने दिया बेटे को जन्म

आपको बता दे, हार्दिक पंड्या ने इस साल 2020 में ही 1 जनवरी को नताशा स्टानकोविक से दुबई में सगाई की थी। दरअसल, इसी दौरान पंड्या ने फैंस से नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी भी शेयर की और आज टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर पिता बन गया है। हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर सर्बिया से मुंबई आई थीं।