सलमान को धमकी देने वाले गैंगस्टर को सताया एनकाउंटर का डर, हाईकोर्ट में दी अर्जी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 22, 2020

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को करीब दो साल पहले एक शख्स ने धमकी दी थी। वो धमकी देने वाला शख्स एक गैंगस्टर है। जिसका नाम लॉरेंस बिश्नोई है। वो एक बार फिर सुर्खयों में छाया हुआ है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में हाल ही में एक अजीबो-गरीब अर्जी लगाई है। बताया जा रहा है इस अर्जी में उन्होंने ऐसी मांग की है जिसके बाद कोर्ट भी चौक गया है। जी हां उन्होंने मांग की है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें हाथ-पैर बांध कर लाया जाए।

जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई को भी विकास दुबे जैसा एनकाउंटर का डर सता रहा है। दरअसल, पिछले दिनों लॉरेंस को पुलिस सिरसा के कोर्ट में पेश करना चाहती थी। लेकिन तब ही लॉरेंस ने कोर्ट में अर्जी दे दी। उसका कहना है कि हरियाणा पुलिस उन्हें पुछताछ के लिए ले जाना चाहती है। इसलिए उन्होंने अर्जी लगाई और कहा कि पुछताछ के दौरान उन्हें हाथ-पांव बांधकर लाया जाए। ताकि उसका विकास दुबे की तरह एनकाउंटर न किया जा सके।

क्योंकि उन्होंने इस बात का डर सता रहा है कि पुलिस भागने का बहाना बना कर उनकी हत्या कर सकती है। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि बिश्नोई की अर्जी आधारहीन है और वो जांच से बचने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक सब्बरवाल का कहना है कि पहले हरियाणा पुलिस ने बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा को गिरफ्तार करने के बाद भी लाया था, लेकिन वो सुरक्षित है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आदेश दिया कि बिश्नोई को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की सख्ती के तहत हरियाणा ले जाया जाए। बता दे, अदालत ने ये भी आदेश दिया कि पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया जाए। चंडीगढ़ पुलिस ने उसकी रिमांड भी मांगी थी, जिसे अदालत ने सोमवार को अनुमति दे दी। वहीं बिश्नोई ने कहा था कि उन्हें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस से खतरा है।