Gadar 2 On OTT: गदर 2 अब जल्द ओटीटी पर दिखेगी , यहां जानिए डेट और प्लेटफॉर्म

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 23, 2023

Gadar 2 On OTT: करीब 22 साल बाद आई सनी देओल अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर की सीक्वल गदर 2 ने भी पिछली फिल्म जैसा धमाल मचाकर चौंका दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया। जिन लोगों को इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार था, अब उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। करीब डेढ़ महीने बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

पिछले महीने जब ग़दर 2 जब सिनेमाघर में रिलीज हुई तो लोगों के चेहरे पर एक अलग ही रौनक देखने को मिली थी। 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर के सीक्वल ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। लोगों का 20 साल का इंतजार का फल काफी मीठा रहा। अब यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।

ग़दर 2 की ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफार्म की पुष्टि हो चुकी है। आपकों बता दे, zee स्टूडियो ग़दर 2 के मुख्य प्रोड्यूसर हैं और फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार zee5 के पास है। खबरों के मुताबिक ग़दर 2 ओटीटी रिलीज की तारीख 6 अक्टूबर की तय की गई है।