अस्पताल के बाहर जमा हुए अमिताभ बच्चन के फैंस, पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 12, 2020
amitabh abhishek bachchan

अमिताभ बच्चन को शनिवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाए जान के बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं उनकी हालत अभी स्थिर है और उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। वहीं अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। आपको बता दे, अमिताभ और अभिषेक दोनों ही नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित दोनों बंगलों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही आज उनका बंगला जलसा पूरा सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद लोगों ने विले पार्ले स्थित अस्पताल के बाहर एकत्रित होना शुरू कर दिया था। लेकिन उन्हें लगातार वहां से हटाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने कहा, अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ न लगे इसलिए हमने पुलिस बल की ज्यादा तैनाती कर दी है। अस्पताल में और भी कोरोना मरीज हैं, उन्हें भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारे अधिकारी अस्पताल के बाहर हैं और लोगों को अस्पताल के बाहर जमा नहीं होने दिया जा रहा है।