मशहूर एक्टर समीर खाकर का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 15, 2023

नई दिल्ली। मशहूर एक्टर समीर खाकर का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से सांस और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। समीर ने मशहूर सीरियल नुक्कड़ में खोपड़ी का किरदार निभाया था। अभिनेता की मौत के कारणों की जानकारी उनके भाई गणेश खाकर ने दी।

समीर खाकर लगभग चार दशकों तक एक लोकप्रिय मंच, फिल्म और टीवी अभिनेता थे। समीर को सांस की तकलीफ थी और वह अन्य कई मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे। समीर ने 1996 में यूएसए में बसने के बाद वापसी की थी। उनकी आखिरी फिल्म जय हो थी और वह संजीवनी नाम के एक टीवी शो में भी थे।

Also Read – MP : जिंदगी की जंग हार गया 8 साल का लोकेश, बोरवेल के गड्ढे ने ले ली जान

समीर आखिरी बार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सनी के दोस्त के पिता का किरदार निभाया था। समीर ने अपने 38 साल के एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और मूवीज में काम किया। उन्होंने दो गुजराती नाटकों में अभिनय किया। समीर खाखर ने ‘परिंदा’, ‘दिलवाले’, ‘राजा बाबू’, ‘प्यार दीवाना होता है’ आदि फिल्मों में काम किया।