ड्रग्स केस: एनसीबी की हिरासत में शोविक का दोस्त सूर्यदीप

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 14, 2020

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के जाने के बाद उनके केस में अब ड्रग्स एंगल और कनेक्शन को लेकर जांच की जा रही है। एनसीबी इस केस के लिए लगातार जांच में जुटी हुई है। वहीं एनसीबी ने इस केस में रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वह और उनका भाई शोविक दोनों ही अभी जेल की सलाखों के पीछे है। उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इस ड्रग्स कनेक्शन में छापेमारी अभी भी जारी है। आज ही एनसीबी ने ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्हौत्रा के घर पर सुबह से छापेमारी की है।

आपको बता दे, सूर्यदीप शोविक का स्कूल फ्रेंड है और इन दोनों की चैट्स हाल ही में सामने आई है। एनसीबी ने सूर्यदीप को भी हिरासत में ले लिया है। उन्हें थोड़ी ही देर में एनसीबी ऑफिस लाया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्यदीप शोविक का बचपन का दोस्त है। शोविक के चैट्स से पता लगाया गया है कि वह ड्रग्स के लिए अपने एक दोस्त को सूर्यदीप का नाम रेफेर कर रहा है। दरअसल, शॉविक को हाई एंड ड्रग पार्टी में भी सूर्यदीप कई बार ले गया है।

जैसा की आप सभी को पता है रिया को ड्रग्स कनेक्शन के चलते गिरफ्तार किया गया है ऐसे में रिया ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स के नाम उजागर किए है जिसके बाद एनसीबी अब उन सभी की तलाश में है। इस केस में एनसीबी रात दिन एक करके जांच पड़ताल कर रही है। वहीं बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े सात ड्रग्स पैडलरों को आज ACMM कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जिन लोगों की पेशी है उनके नाम हैं- करमजीत सिंह आनंद उर्फ केजे, ड्वैन फर्नांडीस, संकेत पटेल, अंकुश अरजेंका, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी और क्रिस कोस्टा। आपको बता दे, सबसे अहम गिरफ्तारी हुई ड्रग पेडलर केजे उर्फ करमजीत की। वह 23 की उम्र के केजे से गांजा और चरस मिला है। इन गिरफ्तारियों के बाद ड्रग कनेक्शन की तस्वीर काफी कुछ साफ होती जा रही है। इसके 4 बड़े खिलाडी सामने आए है। वो खिलाडी है करमजीत उर्फ केजे, जैद विलात्रा, अनुज केशवानी और अंकुश अरनेजा।