Drugs Case : इस शख्स के जरिए आर्यन खान तक ड्रग्स पहुंचाती थी अनन्या पांडे, हुआ खुलासा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 23, 2021
ananya pandey

Drugs Case : ड्रग्स केस में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम गुरुवार को मुंबई स्थित उनके घर पहुंची। जहां करीब दो घंटे अनन्या से पूछताछ के बाद एनसीबी की टीम उनके घर से कुछ सामान भी साथ लेकर गई। वहीं अब हाल ही में बड़ी खबर सामने आई हैं।

दरअसल, एनसीबी को पता चला है कि एक्ट्रेस उस शख्स को जानती हैं, जो आर्यन खान को ड्रग्स पहुंचाता था। वहीं आपको बता दें साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि शुक्रवार को एनसीबी की रडार पर एक ‘जानी-मानी हस्ती’ का 24 वर्षीय एक नौकर भी आ गया है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को एनसीबी ने नौकर से भी पूछताछ की है। वहीं अधिकारियों ने ‘ड्रग पैडलर नौकर’ को मुंबई के मलाड इलाके से हिरासत में लिया है और सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों की माने तो लंबी पूछताछ के बाद उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

आपको बता दें कि इस लम्बी पूछताछ के बाद भी अनन्या से 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ आज पूरी नहीं हुई है, उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर इस केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत रद्द कर दी गई है जिसको लेकर शाहरुख़ काफी बेचैन हैं और वो काफी गुस्से में भी हैं।

गौरतलब है कि शाहरुख खान के बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ अनन्या पांडे की काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं। सुहाना और अनन्या की काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों की पार्टी करते हुए सोशल मीडिया पर कई बार तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।