ड्रामा क्वीन राखी सावंत का डांस देख उड़ जायेंगे होश, एक्ट्रेस का बाराती डांस हुआ वायरल

anukrati_gattani
Published on:

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के मस्ती मजाक नेचर से हर कोई वाकिफ है। राखी इसके अलावा अपने डांस को लेकर भी फेमस है। उनने कई डांस नंबर्स परफॉर्म किए है। पर, अब उनका बाराती डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी खूब सजी-धजी भारत में ढोल पर डांस करती दिख रही हैं।


दरअसल, राखी ‘इंडियन आइडल 12’ में कंटेस्टेंट रहे मोहम्मद दानिश की शादी में पहुंचकर खूब मस्ती करती नजर आई। इस शादी में रखी किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थी। उन्होंने पीले रंग का हेवी ड्रेस पहना था। वहीं, राखी ढोल पर जमके थिरकती नजाए आई। राखी ने अपने इस लुक को हेवी ज्वेलरी पहन कर लहंगा लुक को पूरा किया है ।

Also read- करीना को बाकी एक्ट्रेस की तरह Paparazzi से अपने बेटों की…

वहीं, मीडिया से बातचीत में राखी ने एक गाना भी गाया। राखी ने अपने संबंधों के लेकर आदिल खान दुर्रानी से जुड़ी हुई बात की। वहीं, रखी ने सबकी बारातें आई डोली तू भी लाना गाना गाया और डांस करते भी नजर आई। उन्होंने बताया की आदिल ने मुझसे झूठ बोला था और उसने अपना वादा भी पूरा नहीं किया। जिसके कारण राखी सभी की शादियों में दुल्हन जैसे सज – सवरकर जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, दानिश की शादी की हल्दी मेंहदी रस्मों की यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। वहीं, अभी दानिश की किससे शादी हुई इसका पता नहीं चल पाया है। दानिश ने अपने प्री वेडिंग सेरेमनी के फोटो जरूर इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। उसके साथ ही दूल्हे जैसे सजे हुए भी एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। जिसका कैप्शन लिखा है, “बारात”।