MP

Dhokha Advance Booking: आर. माधवन की ‘धोखा’ को रिलीज से पहले मिली एडवांस बुकिंग, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का मिलेगा फायदा

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 22, 2022

आर. माधवन अपने टेलेंट से कई बड़े हीरो से एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है, ऐसे ही अब उनकी एक और अपकमिंग फिल्म ‘धोखा: राउंड डी कॉर्नर’ रिलीज होने जा रही है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे कूकी गुलाटी और टी-सीरीज़ ने मिलकर बनाया है. इसमें आर. माधवन, के अलावा अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार हैं. यह फिल्म खुशाली कुमार की पहली फिल्म है. फिल्म ने एक नाटकीय रिलीज का विकल्प चुना है और यह 23 सितंबर को आर बाल्की की ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के साथ रिलीज होगी

 

Dhokha Advance Booking: आर. माधवन की 'धोखा' को रिलीज से पहले मिली एडवांस बुकिंग, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का मिलेगा फायदा

23 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली फिल्में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के कारण भारी संख्या में आ रही हैं, जहां टिकट केवल 75 रुपए में देखी जा सकती हैं. इस कारण से फिल्मों को अच्छी एडवांस बुकिंग मिल रही है. बुधवार के अंत तक धोखा ने 23 सितंबर के लिए लगभग 25,000 टिकट बेचे हैं और आज शाम के अंत तक, फिल्म ‘रक्षा बंधन’ और ‘शमशेरा’ जैसी अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.

चुप से मिलेगी टक्कर

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को टिकट की कीमत 75 रुपये होगी. जुग जुग जीयो (57k), गंगूबाई काठियावाड़ी (56K), शमशेरा (46K) जैसी फिल्मों की शुरुआती टिकटों की बिक्री को पार करते हुए, चुप ने बुधवार शाम तक राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में कुल 63,000 से अधिक टिकट बेचे थे.