Dhaakad Trailer: बॉलीवुड की बेबाक और धाकड़ (Dhaakad) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब भी फिल्म लेकर आती है, धमाका कर देती हैं. एक बार फिर कंगना (Kangana) अपनी शानदार एक्टिंग का जादू दर्शकों पर चलाने के लिए तैयार है. कंगना की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में कंगना रनौत को देखकर फैंस हैरान हो जाएंगे. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

धाकड़ (Dhaakad) में शानदार एक्टिंग के साथ कंगना (Kangana) ने साबित कर दिया कि ऐसा कोई रोल नहीं है जो वह नहीं कर सकती. फिल्म के ट्रेलर में कंगना का एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को Razneesh Razy Ghai के निर्देशन में बनाया गया है. कंगना के साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड रोल में है.
Must Read- Kabhi Eid Kabhi Diwali के लिए Shehnaaz को मिलेगी इतनी रकम! Salman ने लिया फैसला
इस मूवी में कंगना (Kangana) एक एजेंट का रोल प्ले कर रही है, जिसका नाम अग्नि है. अग्नि बहुत ही ट्रेंड और डेडली फील्ड एजेंट है. अपने इस रोल में जान डालने के लिए कंगना ने 3 महीने की ट्रेनिंग ली है. इस फिल्म में कंगना (Kangana) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) एक दूसरे के ऑपोजिट दिखाई देंगे. अर्जुन रामपाल इस फिल्म में ह्यूमन आर्म्स ट्रैफिकर के रोल में दिखाई देंगे जिसका नाम रूद्रवीर है.

धाकड़ (Dhaakad) से पहले कंगना (Kangana) थलायवी, पंगा और जजमेंटल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. अपनी इस फिल्म से कंगना को और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म को 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा. इसके बाद उनकी फिल्म तेजस भी जल्द ही आने वाली है, अभी इस फिल्म पर काम चल रहा है. वही टीकू वेड्स शेरू भी जल्द ही रिलीज होने वाली है.












