दीपिका की मैनेजर को एनसीबी से लुकाछिपी पड़ेगी भारी, हो सकती है गिरफ्तार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 3, 2020
deepika padukon

सुशांत सिंह के जाने के बाद ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई बड़े बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। ऐसे में कई सेलेब्स को भी इस केस में लिया गया है। वहीं अभी खबर आ रही दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एनसीबी अपनी हिरासत में लेने की तैयारी में है। क्योंकि एनसीबी ने ड्रग्स कनक्शन के चलते करिश्मा को 2 बार समन भेज दिया है। लेकिन वह मौजूद नहीं हुई। जिसके चलते अब उन्हें गिरफ्तार करने तैयारी में है एनसीबी की टीम। वहीं करिश्मा ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। जिसका वीरोध एनसीबी करेगी।


जानकारी के अनुसार, अगर करिश्मा की अग्रिम जमानत रिजेक्ट हुई तो एनसीबी उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। बताया जा रहा है कि करिश्मा के घर से हशीश बरामद हुए थे। इसी के बाद उन्हें 2 बार समन भेजा गया। लेकिन वह मौजूद नहीं हुई। गौरतलब है कि, केस नंबर 15/20 में करिश्मा और दीपिका पादुकोण दोनों से आमने सामने बैठाकर चैट दिखाकर पूछताछ हुई थी। लेकिन उस दौरान उन्होंने ने जुटा जवाब दिया था। बता दे, उनकी चैट में वीड का मतलब इंडियन सिगरेट और हशीश मतलब तम्बाकू था। जिसके बाद फिर से दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

गौरतलब है कि इस केस में मुख्य आरोपी रिया और उनके भाई को माना गया था। जिसके बाद उन दोनों कोगिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं रिया को बेल मिल चुकी हैं। लेकिन बाकि के आरोपी अभी भी सलाखों के पीछे हैं। दरअसल, इस मामले में की अन्य गिरफ्तारियां भी हुई थीं लेकिन अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि अब करिश्मा के लिए एनसीबी के सवालों से बचना मुश्किल होगा। क्योंकि करिश्मा को ड्रग्स को लेकर एनसीबी के कड़े सवालों का जवाब देना होगा और सच बताना होगा।