MP

Fighter की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी पहुंची Deepika Padukone, देखें वायरल वीडियो

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 15, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों आने वाली नई फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंची है।

तिरुपति बालाजी में एक्ट्रेस ने टेका माथा

बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी मां, पिता और बहन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं है। ANI ने एक वीडियो शेयर ककिया है जिसमें अभिनेत्री को सुबह-सुबह भगवान के दर्शन करते हुए देखा जा रहा है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी पूरी फैमिली के साथ मंदिर में माथा टेका।

Fighter की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी पहुंची Deepika Padukone, देखें वायरल वीडियो

इस दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। उन्होंने बेज कलर का एथनिक आउटफिट पहना हुआ था। इसके अलावा कानों में चांद बालियां, हेयर बन और लाल कलर की चुनरी ओढ़ी दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह बेहद खुबसुरत लग रही थीं। अब दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आज रिलीज होगा पहला गाना

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ आज रिलीज होने जा है। इस पार्टी सॉन्ग में ऋतिक और दीपिका की गजब केमिस्ट्री दिखाई देने वाली है। एक्टर ऋतिक और एक्ट्रेस दीपिका ने गाने में शानदार डांस मूव्स दिखाकर फैंस का दिल जीत रहा है। अब गाने का फुल वीडियो आउट होने का इंतजार है।