रणवीर संग अपने रिश्ते को लेकर दीपिका ने कहीं ये खास बात, जानें कैसी है उनकी लव लाइफ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 31, 2021
deepveer

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है वह बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है उनका नाम टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है। दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 में हुआ था जिसके बाद वह बॉलीवुड में एक नायिका के रूप में उभर कर सामने आई है। दीपिका ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग का करियर अपनाने का ख्वाब देखा जिसके बाद वह कई जाने-माने ब्रांडो लिरिल डाबर क्लोज अप लिम्का जैसे विज्ञापनों में नजर आई है।

वहीं बात करें उनकी लव लाइफ की तो उन्होंने और रणवीर ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया है। जिसके बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली थी। वह आए दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। कभी ऑउटफिट को लेकर तो काफी आउटिंग को लेकर। आज दीपिका ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बात कही हैं। उनका कहना है कि गोलियों की रासलीला राम-लीला शूटिंग के समय वह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लग गए थे। तब उनका रिश्ता एक शुरुआती स्टेज में था।

वे इस बात से बहुत खुश थीं कि रणवीर उनकी शानदार सफलता के साथ बहुत सहज थे। उन्होंने रणवीर सिंह से शादी इसलिए की क्योंकि उन्होंने मेरे बड़े स्टार होने और उससे अधिक पैसा कमाने का सम्मान किया था। वहीं उन्होंने कहा कि मैंने रणवीर से शादी की क्योंकि वह मेरी सफलता और मेरे कमाए गए पैसे का सम्मान करता है।

आज वह जिस तरह से पैसा कमा रहा है और उसके पास जो सफलता है, वह 7 साल पहले की तुलना में पूरी तरह से अलग है। शादी से पहले ही मैं सक्सेसफुल पर्सन बन चुकी थी। हम दोनों में ऐसी स्थिति है कि, मैं अब भी उससे अधिक काम कर रही हूं। हम दोनों ने ऐसे भी दिन देखे थे, जब काम में अधिक बिजी होने के कारण मैं घर नहीं आ पाती थी और बहुत पैसा कमा रही थी, लेकिन इसका हमारे रिश्ते पर कोई निगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ा। यह बहुत ही अनोखा रिश्ता है और मैं इसी रिश्ते के साथ जीना चाहती हूं।