Sridevi की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुई बेटी खुशी कपूर, मां को याद कर शेयर की बचपन की तस्वीर

Suruchi
Published:

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड जगत की जानी मानी मशहूर ‘हवा हवाई गर्ल’ श्रीदेवी आज हमारे बीच भले ही नहीं है। लेकिन वो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है। इसके अलावा हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में आज भी चांदनी बनकर जिंदा है। ऐसे में आज भी उनके फैंस श्रीदेवी की फिल्मों देखते है। बता दें आज 24 फरवरी 2018 में श्रीदेवी के निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया था। दिवंगत श्रीदेवी की बेटियां अक्सर अपनी मां से जुड़े अनसुनी कहानियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इसी बीच आज खुशी कपूर ने अपनी मां की पुण्यतिथि एक तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

मां और बहन के साथ खुशी कपूर ने शेयर की तस्वीर

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता था। ऐसे में उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर करीब कई बड़े से बड़े दिग्गज स्टार के साथ काम किया था। आपको बता दें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का साल 2018 में 54 साल की उम्र में निधन हो गया था और आज उनकी छठवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इसी मौके पर एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम आकउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में एक्ट्रेस श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही है। बता दें ये तस्वीर उनके बचपन की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी नीली साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं और दोनों बेटियां पिंक कलर के टॉप में बेहद प्यारी और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

Sridevi की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुई बेटी खुशी कपूर, मां को याद कर शेयर की बचपन की तस्वीर

इन फिल्मों में किया काम

श्रीदेवी के करियर की अगर बात की जाए, तो वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली महिला सुपरस्टार थीं। ऐसे में उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की मूवी में भी जबरदस्त अभिनय किया है। श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में तमिल फिल्म ‘कंदन करुनई’ से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में 1972 में ‘रानी मेरा नाम’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जानी दोस्त, इंकलाब, सरफरोश, हिम्मतवाला, सदमा, इंग्लिश-विंग्लिश और मॉम जैसी कई सारी सुपरहिट फिल्में दी थीं।