बच्चन परिवार में कोरोना ब्लास्ट, ऐश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 12, 2020
bachchan family

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय और आराध्य भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कोरोना होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। वहीं इसके अलावा जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

ये बात फैंस के लिए और बच्चन परिवार के लिए काफी परेशानी की बात है। अब ऐसा बताया गया है कि ऐश्वर्या और आराध्य दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण थे। बच्चन फैमिली में अब तक कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि परिवार की सबसे छोटी सदस्या आराध्या बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने परिवार समेत सभी लोगों को हिलाकर रख दिया है।