AIIMS के डॉक्टरों के साथ सुशांत के फ्लैट पर पहुंची CBI, फिर रीक्रिएट करेगी क्राइम सीन

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह केस में अब एनसीबी के साथ ही सीबीआई ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। एक बार फिर सीबीआई की टीम क्राइम सीन को सीक्रेट करने के लिए सुशांत सिंह के घर गई है। इस टीम के साथ आज उनके घर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर्स भी है। वहीं सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह भी आज उनके घर पहुंची है। जानकारी के अनुसार, जब सुशांत सिंह की मौत हुई थी उस दौरान मीतू सिंह ने ही सबसे पहले सुशांत सिंह की डेथ बॉडी देखी थी।

वहीं अब सीबीआई क्राइम सीन को दूसरी बार देख रही है। जैसा की आप सभी को पता है हाल ही में रिया के भाई शोविक को ड्रग एंगल के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सीबीआई ने भी अपनी जांच पड़ताल को अब तेज रफ़्तार दिखा दी है। दरअसल, दूसरी बार सीबीआई द्वारा रिमे सीन को रिक्रिएट करने के पहले भी जांच के दूसरे दिन घर में मौत के समय मौजूद चार लोगों के सामने क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया था।

बता दे, अब एक बार फिर सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव को भी फिर से फ्लैट पर बुलाया गया है। क्योंकि ये चरों लोग उस दिन सुशांत के घर पर मौजूद थे। इस केस की जूठी को सुलझाने के लिए सीबीआई को दिल्ली एम्स की एक फॉरेंसिक टीम भी मदद कर रही है। साथ ही ये टीम एक्टर के शरीर पर मिले कथित चोट के निशानों की स्टडी कर रही है। क्योंकि इस हाई प्रोफाइल संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दे, इस केस में सीबीआई ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है। वहीं रिया चक्रवर्ती से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है।