कोरोना की चपेट में बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल, फेसबुक पर दी जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 3, 2021

देशभर में कोरोना की नई लहार उभरते हुए सामने आ रही है। कोरोना के दूसरे वेब से भी महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारें भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। लगातार बॉलीवुड कलाकारों का कोरोना वायरस से ग्रस्त होने का सिलसिला जारी है।

अब रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आमिर खान और आर. माधवन के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये दी है।

कोरोना की चपेट में बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल, फेसबुक पर दी जानकारी

उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि सभी को नमस्कार! दुर्भाग्य से, मेरी पत्नी श्वेता और मैंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और संगरोध में हैं। कृपया सुरक्षित रहें, प्रोटोकॉल का पालन जारी रखें और हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखें। यह भी गुजर जाएगा। इसके अंत में उन्होंने हार्ट के इमोजी भी लगाई है।

आपको बता दे, बॉलीवुड धीरे-धीरे अपने सामान्य कामकाज की ओर बढ़ रहा था लेकिन अभी भी खतरा ख़त्म नहीं हो रहा है। भले ही वैक्सीन आ गई हो लेकिन उसके बाद भी काफी लोग कोरोना के संक्रमण में आ रहे हैं। पिछले कुछ समय में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और कई बॉलीवुड कलाकार इसकी चपेट में आ चुके हैं।