गदर 2 के बाद इन फिल्मों में दिखेगा Sunny Deol का जलवा, यहां देखें लिस्ट

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 19, 2023

Sunny Deol Upcoming Movies : सनी देओल का नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शामिल है। ये 90 के दशक के ऐसे कलाकार हैं जिनका जलवा आज भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलता है और दर्शक इनकी एक्टिंग केआज भी दीवाने हैं। हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ ने पुरे सिनेमा घरो मे धमाल मचा दिया हैं। काफी लंबे समय के बाद एक्टर को इस फिल्म के जरिए वापसी करते हुए देखा गया हैं।

गदर 2 फिल्म की रिलीज को 8 दिन बीत हुए हैं और इसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं। फिल्म में सनी देओल की शानदार परफॉर्मेंस और एक्टिंग तो देखते हुए सभी लोगो के मन में यह सवाल है कि इतने लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले सनी देओल और कौन सी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो हम आपको बताते है तारा सिंह आपको आने वाले समय में किस फिल्म के जरिए एंटरटेन करेंगे।

गदर 2 के बाद इन फिल्मों में दिखेगा Sunny Deol का जलवा, यहां देखें लिस्ट

बाप
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी देओल का करियर लगभग 40 सालों का रहा है और इस हीरो ने एक्शन के तौर पर दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी हैं। गदर 2 में भी वह शानदार एक्शन के जरिए दर्शकों का दिल चुके हैं। अब उन्हें फिल्म ‘बाप’ में देखा जाने वाला हैं। फिल्म में वह अर्जुन नाम के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं। जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसमें बड़े-बड़े बालों में सनी देओल नजर आ रहे थे। अगले साल तक इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता हैं।

यमला पगला दीवाना 4
इस फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का चौथा पार्ट भी सनी देओल की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। साल 2011 में यमला पगला दीवाना को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, इसका दूसरा और तीसरा हिस्सा वैसा कमाल नहीं बना था। लेकिन चौथे हिस्से को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि मेकर्स अच्छी कहानी की तलाश में है,और जल्दी यह फिल्म भी आएगी।

अपने 2
साल 2007 में रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की फिल्म ‘अपने’ पर दर्शकों ने बहुत प्यार बरसाया था। पिता और बेटे की केमिस्ट्री की इस कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया था। इस फिल्म में सनी की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी। अब इस फिल्म के दूसरे हिस्से का इंतजार किया जा रहा हैं।

सौर्य
जानकारी के अनुसार सनी देओल को जल्द ही साल 2018 में आई मलयालम फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक में देखा जा सकता है। इसका नाम ‘सौर्य’ रखा जा सकता है, जिसमें सनी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म का अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ हैं।

गदर 3
गदर 2 की शानदार सफलता के बाद आप दर्शन ‘गदर 3’ के आने के भी प्रयास लगा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा ने यह जानकारी भी दी थी कि किरदारों को लेकर उनके मन में कुछ विचार आया है, जिन पर वह विचार करेंगे। हालांकि, इतनी जल्दी फिल्म काआना मुश्किल है इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा।