MP

कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद चखी मिठाई, रसमलाई खाकर बोले – इसका स्वाद जीत जैसा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 31, 2024

अपनी आने वाली फिल्म “चंदू चैंपियन ” को लेकर इन दिनों अभिनेता कार्तिक आर्यन काफ़ी चर्चा में हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे अभिनेता कार्तिक आर्यन मिठाई खाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही कार्तिक ने चंदू चैंपियन की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। वहीं दूसरी तरफ़ उनकी पिछली फिल्म सत्यप्रेम की कथा’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है, वहीं अभिनेता की अगली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की घोषणा भी हो चुकी है। कार्तिक के फैंस उनको स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से फैंस के दिलों पर राज करने वाले कलाकार कार्तिक आर्यन आने वाले समय में चंदू चैंपियन मूवी में नजर आने वाले हैं। कार्तिक ने कबीर खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए कमर कस ली है। कबीर खान ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान के निर्देशन भी किया है। कार्तिक आर्यन के पास बहुत सारे कमिटमेंट्स हैं, जिसके चलते उनका आने वाला साल काफी व्यस्त होने वाला है।

कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद चखी मिठाई, रसमलाई खाकर बोले - इसका स्वाद जीत जैसा

इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमे बताया जा रहा है की अभिनेता करीब एक साल के बाद मिठाई खा रहे हैं। उन्होंने रसमलाई खाकर कहा की इसका स्वाद जीत जैसा है। इस तरह से कार्तिक आर्यन ने एक साल बाद स्वीट खाने और चंदू चैंपियन की शूटिंग पूरी होने को लेकर ताजा अपडेट दिया है।