किसानों के समर्थन में उतरे धर्मेंद्र, बोले – सरकार को उनके लिए कुछ करना चाहिए

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 11, 2020

देश में पिछले कुछ दिनों से जारी किसान आंदोलन में अभी तक तमाम बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। एक तरफ जहाँ प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ जैसे कई बड़े सितारों ने किसानों को अपना समर्थन दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कंगना रनोट ने इसका विरोध किया है। इसी कड़ी में आज बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र ने अभी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किसान आंदोलन और किसानों की स्थिति पर दुख जाहिर किया है। धर्मेंद्र ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुख जाहिर किया है।

धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट के माध्यम से एक फोटो शेयर कि है जिसमें वो काफी दुखी नज़र आ रहे है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘अपने किसान भाइयों को यूं दर्द में देखकर मैं बहुत पीड़ा में हूं। सरकार को जल्द ही इस मामले का कोई समाधान निकालना चाहिए।’ हालंकि उन्होंने कुछ समय पूर्व भी किसान आंदोलन पर एक ट्वीट किया था जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था।

अपने डिलीट किये हुए ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा था कि ‘सरकार से प्रार्थना है कि किसान भाईयों की प्रॉब्लम्स का कोई हल जल्दी तलाश कर लें. कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं. यह दर्दभरा है।’ हालंकि इस डिलीट हुए ट्वीट के बाद इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।