अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर लगी रोक, जाने पूरा मामला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 25, 2020

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाज़उद्दीन सिद्दीकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हाईकोर्ट ने अभिनेता की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके अलावा नवाज़ुद्दीन के साथ ही उनकी मां मेहरुन्निशा और दो भाइयों की पर भी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हालांकि, अभिनेता के एक भाई मिनहाज़ुद्दीन को कोर्ट ने राहत नहीं दी है और उसकी अर्जी खारिज कर दी गई है।


बता दे कि, अभिनेता नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। FIR मुजफ्फरनगर के बुधाना थाने में दर्ज कराई गई है। बता दे कि, आलिया सिद्दीकी का नाम अंजलि पांडेय भी है।

आलिया ने नवाज़ुद्दीन और उनके परिवार के खिलाफ बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न व पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। ये मामला इसी साल 27 जुलाई को दर्ज हुआ था। वही, जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस संजय कुमार पचौरी की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। वही, दूसरी ओर नवाज़ुद्दीन की तरफ से उनके वकील अभिषेक कुमार ने पक्ष रखा।