रिया चक्रवर्ती के साथ काम करना चाहते है बॉलीवुड के डायरेक्टर, ऐसे जताई इच्छा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 9, 2020
rhea

सुशांत सिंह मामले में चल रहे ड्रग्स एंगल में हाल ही में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल,एनसीबी ने रिया को एनडीपीएस की कई धाराओं में गिरफ्तार किया है। इसके बाद से ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स रिया के समर्थन में आगे आए है। वहीं एक फिल्म डायरेक्टर ने रिया के साथ काम करने की भी इच्छा जताई है।

https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/

आपको बता दे, रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है। इसको लेकर कई सेलेब्स ने उनके लिए न्याय की मांग की है। वहीं डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने रिया के लिए कई सारे ट्वीट किए हैं। निखिल द्विवेदी ने रिया के साथ काम करने की भी इच्छा जताई है।

जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने ट्वीट कर कहा कि रिया, मैं तुम्हें नहीं जानता। मुझे नहीं पता तुम किस तरह की इंसान हो। शायद तुम उतनी बुरी हो जितना तुम्हें दिखाया जा रहा है। शायद नहीं हो। मैं जो जानता हूं वो ये कि तुम्हारे लिए जो भी चल रहा वो अनफेयर है, गैरकानूनी है। ऐसा नहीं जैसा कि एक सभ्य देश बिहेव करता है। जब ये सब खत्म हो जाएगा हम तुम्हारे साथ काम करना चाहेंगे।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि – क्या कोर्ट ने रिया को दोषी ठहराया है? अगर वे ठहराते भी हैं तो, हम उस रिया में सुधार होने तक इंतजार करेंगे। यदि रिया खुद सुधार नहीं करतीं तो मैं अपने शब्दों को वापस ले लूंगा। लेकिन मीडिया और जनता को अपना फैसला सुनाने की जरूरत नहीं है। मेरा समर्थन #Innocentuntilprovenguilty के लिए है और #RheaChakraborty के लिए नहीं।

रिया को लेकर डायरेक्टर का कहना है कि रिया के केस में टीवी स्टूडियो और सोशल मीडिया ने अपना जजमेंट पास किया है। अब इसे बंद हो जाना चाहिए। उन्होंने ये भी साफ किया कि ड्रस यूजर और ड्रग पैडलर को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। ना ही वे रिया को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन कोर्ट के फैसले से पहले जिस तरह से रिया को दोषी ठहरा दिया गया है वे इसका विरोध करते हैं।