Birthday Special: जन्मदिन पर मेकर्स का कंगना को तोहफा, रिलीज किया थलाइवी का ट्रेलर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 23, 2021

बॉलीवुड की पंगा क्वीन और दबंग गर्ल कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है। वह अक्सर किसी ना किसी विषय पर अपनी राय जरूर देती है। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन कंगना को इन ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आज ऐक्ट्रिस कंगना रनौत का जन्मदिन है। आज वह अपना 34 वां जन्मदिन मना रही है। कंगना का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के भांभला में हुआ था। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर मोस्ट अवेटेड मूवी थलाइवी का ट्रेलर जारी किया गया है।

एक्ट्रेस और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर एक ही दिन में चेन्नई और मुंबई में लॉन्च किया गया है। इस दौरान कंगना रनौत मौजूद के साथ साथ फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर भी मौजूद रहे। बता दे, ट्रेलर आते ही हर तरफ धमाल मचा रहा है। एक बार फिर दमदार अंदाज में एक्ट्रेस को देखने का मौका मिल रहा है। आज कंगना अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में मेकर्स ने एक्ट्रेस को उनके बर्थडे के मौके पर यह शानदार तोहफा दिया है।

आपको बता दे, थलाइवी’ फिल्म लेजेंडरी एक्ट्रेस और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन की कहानी पर आधारित हैं। इसमें कंगना ने जयललिता का किरदार निभाया है। आप देख सकते है ट्रेलर में दिवंगत अभिनेत्री और सशक्त नेता जयललिता के जज्बे की कड़ी को अपने शब्दों में कंगना बखूबी बयां कर रही हैं। वहीं बात करे कंगना की अपकमिंग मूवी की तो 2021 में उनकी 5 फ़िल्में रिलीज होने वाली है। जिनके नाम है तेजस, धाकड़, थलाईवी, इमली, जाया। इन पांचों फिल्मों में कंगना का अलग अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा। वहीं कंगना फिल्म थलाईवी में पूर्व पॉलिटिशियन जय ललिता के किरदार में नजर आने वाली है।