Birthday Special: 19 साल की उम्र में गुलशन ग्रोवर के साथ कैटरीना कैफ ने दिया था किसिंग सीन, जानें कैसा रहा सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अदाओं पर हर कोई फ़िदा हो जाता हैं। आज कैटरीना का जन्मदिन है। आपको बता दे, ये उनका 37वा जन्मदिन है। उनका जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। वह एक इंग्लिश एक्ट्रेस है जो हिंदी फिल्मों में बेहतरीन कमाल दिखती है।

https://www.instagram.com/p/CCf9xOthVv0/

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनकी पॉपुलरिटी काफी ज्यादा है। कैटरीना ने अपनी मेहनत के दम पर बड़े-बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है। कैटरीना ने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद आज वह बेहद उच्चे मुकाम पर है। आज हम आपको कैटरीना के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Birthday Special: 19 साल की उम्र में गुलशन ग्रोवर के साथ कैटरीना कैफ ने दिया था किसिंग सीन, जानें कैसा रहा सफर

https://www.instagram.com/p/CBumsFch16L/

आपको बता दे, कैटरीना ने बॉलीवुड में सबसे पहले 2003 में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म थी बूम। दरअसल, बॉलीवुड डायरेक्टर कैजाद मुस्ताद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म ऑफर की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं किया लेकिन इस फिल्म के बोल्ड सीन की वजह से वह काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही।

https://www.instagram.com/p/B9or5CyhLNs/

वहीं कैटरीना ने 19 साल की उम्र में गुलशन ग्रोवर के साथ काम किया और उस फिल्म में उन्होंने किसिंग सीन दिया जिसके बाद से वह बॉलीवुड में काफी ज्यादा चर्चित हो गई। इसके बाद कैटरीना का बॉलीवुड में सफर शुर्रू हुआ और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दी।

https://www.instagram.com/p/B9TrQ8ahuAy/

आपको बता दे, 2004 में कैटरीना ने साउथ फिल्मों का रुख किया और ‘मल्लिसवरी’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं। उसके बाद से ही कैटरीना की अदाकारी सभी को भाने लग गई और कैटरीना को सलमान के साथ फिल्म ऑफर मिलना शुरू हो गए। सलमान खान ने उन्होंने डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में कैटरीना की एंट्री करवा दी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में अपनी जगह बना रखी है।

https://www.instagram.com/p/B9RT1z8B5SC/

कैटरीना ने अब तक नमस्ते लंदन, अजब प्रेम की गजब कहानी, वेलकम, रेस, तीस मार खान, पार्टनर, सिंह इज किंग, नमस्ते लंदन, जब तक है जान, राजनीति, न्यूयॉर्क, धूम 3, टाइगर, टाइगर जिंदा है. ब्लू, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, जग्गा जासूस, फैंटम और भारत जैसी सुपरहिट फिल्मे दी है। इसी के साथ कैटरीना ने कई धमाकेदार आइटम सांग्स भी किए जो काफी ज्यादा सुपरहिट रहे। जिनमें शीला की जवानी और चिकनी चमेली आज भी पार्टीज की शान हैं।