Bigg Boss OTT: बिग बॉस के नए सीजन के लिए Salman Khan ने गाया एन्थम, कहा – इस बार जनता होगी बॉस

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: June 10, 2023

Bigg Boss OTT: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस की धमाकेदार सफलता को देखते हुए सन 2020 में बिग बॉस OTT की शुरुआत की गई थी। इस रियलिटी शो में कई सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया था और अच्छा परफॉर्म भी किया। लेकिन बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में होस्ट की मेजबानी सलमान ने नहीं बल्कि करण जौहर ने संभाली थी। लेकिन अब इस शो में सलमान खान की एक बार फिर से वापसी हो रही है। शो के दूसरे सीजन को लेकर शानदार क्रेज होना शुरू हो गया है।अभी हाल ही में सलमान खान नए प्रोमो वीडियो में एन्थम गाते हुए दिखाई दे रहे।

Bigg Boss OTT: बिग बॉस के नए सीजन के लिए Salman Khan ने गाया एन्थम, कहा - इस बार जनता होगी बॉस

दबंग खान ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे बिग बॉस ओटीटी का सांग गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। ये एन्थम काफी एनर्जेटिक नजर आ रहा है और बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर ताजा अपडेट भी दे रहा है। वीडियो में वे लगी बची ध्यान से गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वे व्हाइट कलर की ड्रेस में हैं और पूरे उत्साह के साथ अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं।

Also Read – Interesting Gk Question : मां का नाम है Mrs 90, बेटे का नाम है 80 और बेटी का नाम है 70 तो बताओ पिता का नाम क्या होगा?

सलमान ने गाया एन्थम

 

वहीं इस वीडियो के साथ दबंग खान ने कैप्शन में लिखा- आ गया हूं मैं लेकर BiggBoss OTT का नया सांग। किसकी लगेगी, किसकी बचेगी, ये आपके हाथ में। क्योंकि इस बार पब्लिक है रियल बॉस। @raftaarmusic के साथ इस सांग को लिखा है, कम्पोज किया है गाया भी है। जियो सिनेमा पर आप इसे 17 जून से फ्री में देख सकते हैं।

फैंस कर रहे सलमान की सिंगिंग की प्रशंसा

Bigg Boss OTT 2 : Salman Khan का 'बिग बॉस ओटीटी 2' प्रीमियर के लिए है  तैयार, देखें टीज़र

एक्टर सलमान खान द्वारा वीडियो साझा करते ही फैंस के मध्य काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। वहीं एक शख्स ने कैप्शन में लिखा- वाह सलमान भाई, हम इंतजार नहीं कर सकते। एक दूसरे शख्स ने लिखा- लव यू सलमान खान। कीप शाइनिंग। आपको बता दें कि सलमान खान अब केवल एक्टर नहीं रह गए हैं बल्कि वे अपनी सिंगिंग से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी का फर्स्ट सीजन तो सफल रहा था लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि दूसरा सीजन क्या कमाल दिखाता है।

Bigg Boss OTT season 2 anthem out, host Salman Khan gives audience control  over housemates' fate. Watch - India Today