Bigg Boss 16: जारी हुआ बिग बॉस सीजन 16 का प्रोमो, पहली बार कैमरे के सामने आएंगे बिग बॉस

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 13, 2022

टेलीविजन का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। शो के 15 सीजन बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद शो की लोकप्रियता पहले की तरह ही कायम है। बिग बॉस 15 के खत्म होने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इस के अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब बिग बॉस 16 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में कलर्स चैनल ने शो का प्रोमो जारी कर दिया है। जारी हुए बिग बॉस के इस प्रोमो में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।

कलर्स ने किया प्रोमो जारी

कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 16 का पहला प्रोमो जारी किया है। प्रोमो वीडियो की शुरुआत में शो के बीते सीजन की झलकियां देखने को मिल रही हैं। वहीं शो के होस्ट सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि 15 सालों से बिग बॉस सब का गेम देख रहे हैं, लेकिन इस बार वह अपना गेम दिखाएंगे। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इन 15 सालों में सबने अपना अपना गेम खेला, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। देखिए बिग बॉस 16 जल्द ही सिर्फ कलर्स पर।

Also Read – Gold price today: 10 ग्राम सोने का भाव अपडेट, जानिए कितनी आई गिरावट

 

फैंस की धड़कनें तेज

हाल ही में सामने आए इस प्रोमो वीडियो को देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई है। साथ ही मेकर्स द्वारा किए गए इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद से ही सभी की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई है। प्रोमो वीडियो और कैप्शन को देख ऐसा लग रहा है कि इस बार शो में खुद बिग बॉस नजर आने वाले हैं, जो बीते 15 सीजन से केवल सभी को सुनाई दे रहे थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस का यह नया सीजन काफी दिलचस्प और रहस्यों से भरा होने वाला है. जिसे देख दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा।

बिग बॉस 16 के एलान के बाद से ही हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि शो के नए सीजन में कौन से कलाकार बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने नहीं आई है। लेकिन नए सीजन के लिए कई सारे सितारों के नाम सामने आ रहे हैं। इन सितारों में नुसरत जहां, पूनम पांडे, चारू असोपा, फैजल शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं मुनव्वर फारूकी और जन्नत जुबैर के नाम पर मुहर लग चुकी है। शो के प्रीमियर डेट की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक यह शो इस साल 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है।