बोलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। वह इन दिनों किसान आंदोलन पर अपनी राय देकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग पर वापस लौट आई है। वह अक्सर ट्विटर पर पर एक्टिव रहती है। इन दिनों वह लगातार हर मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आ रही हैं। ऐसे में कंगना पर चल रहे देशद्रोह केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत दी है।
https://www.instagram.com/kanganaranaut/?utm_source=ig_embed
बताया जा रहा है कि कोर्ट ने अब उनके खिलाफ पुलिस कारवाई और गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक रोक लगा दी है। इसका एक आदेश कोर्ट ने हाल ही में जारी किया है। बता दे, हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस से यह भी कहा कि अब 25 जनवरी तक कंगना को बुलाकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में कई बार मुंबई पुलिस के बुलाने पर भी कंगना पूछताछ के लिए नहीं गई थीं। लेकिन जब कोर्ट से आदेश हुआ तो कंगना ने 8 जनवरी को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया था। वहीं उनकी एक वीडियो भी जमकर वायरल हुई थी जिसको उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमे कंगना ने कहा था कि उन्हें मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है।











