MP

Big Boss 17: लेटेस्ट प्रोमो में रोते हुए नज़र आए मुनव्वर फारुखी, इस कंटेस्टेंट को बताया वजह

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 10, 2023

bigg boss 17: बिग बॉस के इस हफ्ते के अपडेट को जाने तो, इस वीकेंड के वार में सलमान खान की डांट मन्नारा चोपड़ा को सुनने को मिली है। इतना ही नहीं बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने मुनव्वर फारुखी को भी अपना खेल खेलने की बात कही। इसके बाद इस वीकेंड के एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला। मगर अब एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर, ईशा मालवीय से अपनी दोस्ती का जिक्र करते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं वह बेहद रोते हुए भी दिखते हैं।

प्रोमो में मुनव्वर कहते है कि मुझे तो यह भी नहीं पता कि मन्नारा से क्या उम्मीद की जाए। आप उससे सवाल भी नहीं कर सकते, अगर आप एक दोस्त हैं तो आपको भी ज़िम्मेदार होना होगा। इस पर ईशा कहती हैं कि, वह आपकी तरह दोस्ती नहीं समझती। इसके बाद मुनव्वर रोने लगता है, जिस पर ईशा कहती है कि तुम्हें रोने की जरूरत नहीं है.

Big Boss 17: लेटेस्ट प्रोमो में रोते हुए नज़र आए मुनव्वर फारुखी, इस कंटेस्टेंट को बताया वजह

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में मुनव्वर फारुखी रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इसका कारण मन्नारा चोपड़ा को बताया जा रहा है। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस उनसे कह रहे हैं कि अब उन्हें मन्नारा की असलियत पता चल गई है तो यह सब खत्म करें। बता दें की, बिग बॉस 17 की शुरुआत से ही मुनव्वर फारुखी और मन्नारा चोपड़ा की दोस्ती काफी अच्छी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भी अमूमन मुन्नारा ट्रैंड करते हुए नज़र आता है। मगर कुछ हफ़्तों से फैंस को मन्रारा चोपड़ा का बिहेवियर कुछ बदला सा नज़र आ रहा है।